Rahulwebtech.COM-Online Share Marketing, Internet Tips aur Tricks in Hindii IFSC Code क्या है, किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करें?

IFSC Code क्या है, किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करें?

IFSC Code क्या है, किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करें?


आज की तारीख में लगभग सभी लोग घर बैठे हर काम को ऑनलाइन करना पसंद करते है, क्योकि इसमें टाइम और पैसे दोनों की बचत होती है। फिर चाहे वो आधार कार्ड से रिलेटेड कुछ हो, बिल पेमेंट हो, या फिर बैंकिंग हो। विशेष रूप से अगर मैं ऑनलाइन बैंकिंग की बात करू, लोगो को काफी राहत मिली है। क्योकि लोगो को अक्सर बैंक जाना पड़ता था, लेकिन फोनबैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग के आने से लोग अपना ज्यादातर बैंकिंग का काम घर बैठे ऑनलाइन कर लेते है। दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन बैंकिंग करते है, तो आपको किसी के अकाउंट में पैसा भेजने समय IFSC Code की जरूरत होती है। बिना IFSC Code के आप किसी के बैंक अकाउंट में online  paisa transfer नहीं कर सकते है। आज के इस पोस्ट में आप को बताऊंगा की IFSC Code क्या है, और किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करें।

IFSC Code क्या है, किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करें

IFSC Code क्या है:

दोस्तों IFSC Code जैसाकि एक English word है, जिसका पूरा नाम The Indian Financial System Code है। इस IFSC Code का इस्तेमाल हमारे देश में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। नॉर्मली IFSC Code एक शब्दों और नंबरो का एक मिक्स कोड होता है। जिसके शुरू के कुछ शब्द बैंक के नाम के पहले कुछ अक्षर और फिर कुछ number होते है। किसी भी bank के हर एक branch  का IFSC Code अलग अलग होता है। किसी भी बैंक का IFSC Code का पता करने के नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।


किसी भी bank का IFSC Code कैसे पता करें:

दोस्तों आजकल तो लोगो को ये जानकारी हो गयी है, की ऑनलाइन पैसा भेजने के लिए IFSC Code की जरूरत होती है। इसीलिए जिनको आप पैसा ट्रांसफर कर रहे है, वो खुद आपको बता देंगे कि उनके बैंक के शाखा का IFSC Code क्या है, लेकिन मान लीजिये उनको नहीं पता है, तो नीचे दिए गए स्टेप को follow करके किसी भी bank का IFSC Code का पता लगा सकते है।


  • सबसे पहले तो आपको bankifsccode.com क्लिक करना है।
  • अब यहाँ पे थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करके आपको बैंक का नाम, स्टेट का नाम, डिस्ट्रिक का नाम और शाखा का नाम दर्ज करें।
  • जैसे ही आप ये सभी डिटेल्स यहाँ पे दर्ज करते है, नीचे आपको उस बैंक शाखा का IFSC Code वहा पे मिल जायेगा।
  • इसके आलावा आपको ये IFSC Code हमेशा bank account के chaque book और passbook में प्रिंटेड होता है।


अगर आप अलग अलग लोगो को पैसे ट्रांसफर करते है, तो आप इस वेबसाइट के आलावा आप अपने फोन में एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते है।

  • IFSC Code का application download करने के लिए आप google play store पे जाये।
  • अब यहाँ पे IFSC Code टाइप करें आपको बहुत से एप्लीकेशन दिख जायेंगे।
  • इनमे से कोई भी एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।


IFSC Code क्या है, किसी भी bank का IFSC Code कैसे पता करें – के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगी, आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपका इसे रिलेटेड कोई भी सवाल हो, तो आप मुझे कमेंट करके जरूर पूछें। आपको अगर ये पोस्ट पसंद आया हो, आप इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post